सुपरमैन एक काल्पनिक चरित्र, एक परम मानव है जिसकी कथायें कॉमिक्स के रूप में छापी जाती है। इसे एक अमेरिकी प्रतीक माना जाता है। सन १९३२ में इसकी रचना जैरी सीगलऔर जोई शुस्टर ने की थी जब वो क्लीवलैंड, ओहायो में रहते थे और स्कूल में पढ़ते थे। उन्होने इस चरित्र के अधिकार डिटेक्टिव कॉमिक्स को बेच दिये थे, और इस चरित्र का प्रथम प्रकाशन सन १९३८ में एक्शन कॉमिक्स #१ में हुआ था। इसके बाद यह चरित्र टेलिविज़न और रेडियो आदि पर भी अवतरित हुआ। यह अब तक के रचे गये सबसे लोकप्रिय चरित्रों मे से एक है।
No comments:
Post a Comment